Home Business जयपुर मेट्रो 16 से नए समय पर चलेगी

जयपुर मेट्रो 16 से नए समय पर चलेगी

0
जयपुर मेट्रो 16 से नए समय पर चलेगी
Jaipur Metro will run on the new time from november 16
Jaipur Metro will run on the new time from november 16
Jaipur Metro will run on the new time from november 16

जयपुर। सर्दियों के सीजन को देखते हुए जयपुर मेट्रो रेल प्रशासन ने 16 नवंबर से नया टाइम टेबल जारी किया है, जिसके तहत अब जयपुर मेट्रो की सभी ट्रेनें नए समय के अनुसार चलेगी।

इस नए टाइम टेबल से दोनो दिशाओं में पहली मेट्रो टे्रन पूर्ववत मानसरोवर एवं चांदपोल से सुबह 6:25 बजे चलेगी। वहीं मानसरोवर से अंतिम ट्रेन अब रात्रि 9 बजे एवं चांदपोल से 9:15 बजे छूटेगी। इस नये टाइम टेबल में 2 अतिरिक्त ट्रेनें यानि पूर्व में 132 के स्थान पर अब 134 मेट्रो ट्रेनें प्रतिदिन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।


परिचालन एवं प्रणाली निदेशक सी.एस.जीनगर ने बताया कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए नए टाइम टेबल में प्रत्येक मेट्रो स्टेशन से अब दिन में 3 बजे से शाम की 7 बजे तक प्रत्येक 10 मिनट में यात्रियों को मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध होगी, जो त्यौहार स्पेशल टाईम टेबल से पहले शाम को 5 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच प्रत्येक 10 मिनट में संचालित होती थी।

नये टाईम टेबल से विशेषत: व्यवसायी एवं गृहणियों को सर्दी के मौसम में दिन में मेट्रो ट्रेनो में कम भीड़, मिलेगी। वहीं आने-जाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी।