Home Latest news झुंझुनूं : स्कूल में छात्राओं के रोटी और चाय बनाने का वीडियो वायरल

झुंझुनूं : स्कूल में छात्राओं के रोटी और चाय बनाने का वीडियो वायरल

0
झुंझुनूं : स्कूल में छात्राओं के रोटी और चाय बनाने का वीडियो वायरल

tea

झुंझुनूं। समीपवर्ती तोगड़ा कलां में संचालित रामावि की छात्राओं से स्कूल में पढ़ाई के बजाय खाना और चाय बनवाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद गांव में हंगामा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ दिया।

मौके पर एडीईओ सैकंडरी अमीलाल मूंड मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले के अनुसार ग्रामीणों को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वे अपनी बेटियों को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजते है। लेकिन वहां पर उन्हें पढ़ाई कराने की बजाय वो काम कराए जाते है जो उनके है ही नहीं।

इस मामले को लेकर ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने रसोई में काम करते हुए छात्राओं का वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।

बाद में पता लगा कि ये छात्राएं बोर्ड कक्षाओं की है, जिनके लिए फिलहाल का वक्त बेहद कीमती है और इस कीमती वक्त को टीचर जाया कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि खाना बनाने और चाय बनाने के लिए स्कूल में कर्मचारी नहीं हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया और उन्होंने स्कूल को ताला लगा दिया। मौके पर एडीईओ सैकंडरी अमीलाल मूंड मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।