Home India City News मुद्दों से भटकने के लिए जनता से माफी मांगें केजरीवाल : आप एमएलए

मुद्दों से भटकने के लिए जनता से माफी मांगें केजरीवाल : आप एमएलए

0
मुद्दों से भटकने के लिए जनता से माफी मांगें केजरीवाल : आप एमएलए
jitender tomar row : aap mla pushkar hits out at leadership
jitender tomar row : aap mla pushkar hits out at leadership
jitender tomar row : aap mla pushkar hits out at leadership

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी जिन नीतियों को लेकर सत्ता में आई थी आज उसी से भटकती नजर आ रही है। इसे लेकर पार्टी के भीतर ही नेतृत्व के खिलाफ स्वर उठने लगे हैं।

आप विधायक पंकज पुष्कर ने पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर के फर्जी डिग्री मामले को पार्टी के लिए नुकसान देह बताते हुए कहा कि मुद्दों से भटकने के लिए केजरीवाल को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

तिमारपुर से विधायक पुष्कर ने कहा कि आप आंदोलन से निकली पार्टी है। फर्जी डिग्री कांड जैसी घटनाओं से पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि फर्जी ​डिग्री कांड हमारे पूरे आंदोलन के लिए एक दुखद प्रकरण है इसने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले से समय रहते निपटा जा सकता था।

गत दिनों योगेंद्र यादव द्वारा गुडगांव में आयोजित स्वराज संवाद में पार्टी की रोक को दरकिनार कर पहुंचने वाले पुष्कर ने कहा कि उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना स्वयंमूल्यांकन कर और जो भी क​मी हैं उन्हें स्वीकार करना चाहिए।

लोकपाल के मुद्दे पर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हम सभी दलों को आरटीआई के दायरे में लाने के अपने वादे को पूरा करने में क्यों देरी लगा रहे हैं। इसके अलावा लोकपाल के मुद्दे को भी क्यों लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इन सभी पर आगे बढ़ने की जरूरत है और इसमें देरी नहीं करनी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here