Home Headlines अमरीकी टीवी एक्टर जॉनी गलीकि का जला घर

अमरीकी टीवी एक्टर जॉनी गलीकि का जला घर

0
अमरीकी टीवी एक्टर जॉनी गलीकि का जला घर

अमरीकी टीवी की दुनिया में हायेस्ट पेड एक्टर्स में शामिल जॉनी गलीकि घर सोमवार देर रात आग कि लपटों कि चपट आ गया।

लॉस एं​जलिस और सैन फ्रां​सिसको के बीच स्थित जॉनी के घर में जिस समय आग लगी उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे। खबरों कि माने तो जॉनी के 1,200 एकड़ के घर के साथ आप पास के घरों को आग से बहुत नुकसान पहुंचा है।

हालांकि आग पर 40 प्रतिशत तक काबू पाया जा चुका है। ऐसे में जॉनी के प्रतिनिधि ने आग लगने कि खबर कि पुष्टि करते हुए कहा है कि इस घटना में किसी के चोट नहीं लगी है और जॉनी भी आग बुझने के बाद ही घर का दौरा करेंगे।

जॉनी को कि पहचान ‘दा बिग बैंग थैयॉरी’ में उनकी निभाई भूमिका को लेकर ज्यादा है, यह लोगों पसंद आया कि अब इस कॉमेडी शो के दो और सीजन आने वाले है।