Home Entertainment Bollywood ‘जॉली एलएलबी’ 2 की सुनवाई 7 फरवरी तक टली

‘जॉली एलएलबी’ 2 की सुनवाई 7 फरवरी तक टली

0
‘जॉली एलएलबी’ 2 की सुनवाई 7 फरवरी तक टली
jolly llb 2 mocks legal profession? SC asks makers to approach bombay high court
jolly llb 2 mocks legal profession? SC asks makers to approach bombay high court
jolly llb 2 mocks legal profession? SC asks makers to approach bombay high court

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में अक्षय कुमार की नई फिल्म जॉली एलएलबी 2 को लेकर चल रही सुनवाई को सात फरवरी तक टाल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये सुनवाई इसलिए स्थगित की है, क्योंकि छह फरवरी को मुंबई हाईकोर्ट में इसी मामले की सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद ही सुनवाई की तारीख दी है। मुंबई हाईकोर्ट ने 3 वकीलों का एक पैनल बनाया है, जिनको ये फिल्म देखकर छह फरवरी तक रिपोर्ट जमा करनी है।

हाईकोर्ट के इस फैसले को जॉली एलएलबी 2 की ओर से स्टार फॉक्स ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए पैनल के गठन को गैरकानूनी माना था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पैनल पर रोक की मांग को खारिज करते हुए कहा कि वकीलों के पैनल की रिपोर्ट हाईकोर्ट में जमा होने के बाद ही मामले की सुनवाई होगी।

ये सारा मामला मुंबई के एक वकील द्वारा हाईकोर्ट में दर्ज याचिका का है, जिसमें उनका आरोप था कि इस फिल्म में कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया है।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तीन वरिष्ठ वकीलों का पैनल नियुक्त किया, जो फिल्म देखकर छह फरवरी तक कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देगा।