Home India City News लापता बच्ची का सिर से अलग धड़ मिला, इलाके में दहशत

लापता बच्ची का सिर से अलग धड़ मिला, इलाके में दहशत

0
लापता बच्ची का सिर से अलग धड़ मिला, इलाके में दहशत
kanpur : panic triggers in area as headless body of a after Missing girl found
kanpur : panic triggers in area as headless body of a after Missing girl found
kanpur : panic triggers in area as headless body of a after Missing girl found

कानपुर। लखनऊ फाटक के पास रेलवे के खंडेहर में तीन दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का सिर से अलग धड़ मिलने से हड़कम्प मच गया।

घटना की जानकारी पर जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के आधार पर परिजन भी आ गए।

परिजनों ने दुष्कर्म के बाद बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाए जाने पर फारेंसिक जांच टीम को बुलाकर जांच की गई। फिलहाल इलाके के ही दो लोगों को रेलबाजार पुलिस हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछतांछ कर रही है।
रेलबाजार में रहने वाले विशाल ने रूखसाना नाम की महिला से प्रेम विवाह किया था। दोनों के एक पांच वर्षीय बेटी सानिया है।

बीते तीन दिनों से सनिया घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गई। काफी तलाश के बाद परिजनों ने रेलबाजार थाना में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

आज सुबह लखनऊ फाटक के पास रेलवे के खंडेहर से बदबू आने पर कुछ लोगों ने शक के आधार पर देखा तो उसमें एक बच्ची का शव पड़ा था। जानकारी पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इस बीच शव की सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय, आरपीएफ व रेलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त लापता बच्ची सानिया के रूप में होते ही परिजनों को घटना की सूचना दी।

मृतक बच्ची का खंडेहर में धड़ मिला, जबकि सिर गायब था। यह देख परिजनों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की आरोप लगाते हुए इलाके के ही दो युवकों पर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही।

इस बीच पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल पर गहनता से जांच पड़ताल कराई। जांच में भी प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने निकलकर आते ही पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आईं।

जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा और आरोपियों से थाना पुलिस पूछतांछ कर रही है। उन्होंने जल्द ही घटना के रहस्य से पर्दा उठाने का दावा किया है।