Home Andhra Pradesh परीक्षा में फेल युवक बना साइकोकिलर, पुलिस की गोली से मौत

परीक्षा में फेल युवक बना साइकोकिलर, पुलिस की गोली से मौत

0
परीक्षा में फेल युवक बना साइकोकिलर, पुलिस की गोली से मौत
karimnagar engineer turns into psycho dies in police firing
karimnagar engineer turns into psycho dies in police firing
karimnagar engineer turns into psycho dies in police firing

करीमनगर। तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिले में आईएएस परीक्षा में फेल होने से अवसाद में आए व्यक्ति ने 22 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। आखिरकार पुलिस ने उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।

गौरतलब है कि परीक्षा में फेल होने के बाद बलविंदर नामक युवक ने तलवार निकाल ली और सबसे पहले अपने माता​ पिता पर हमला किया। उसके बाद एक के बाद जो सामने आता गया उसे वह अपना शिकार बनाता गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को भी उसने नहीं बख्शा और पुलिसवालों पर तलवार भांज दी।

चेतावनी देने पर भी जब उसने तलवार नहीं फेंकी तो पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पडी जिससे उसकी मौत हो गई। अभी बलविंदर के घायल माता पिता और एक आॅटो रिक्शा चालक गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती है जहां उनका उपचार जारी है।

karimnagar engineer turns into psycho dies in police firing
karimnagar engineer turns into psycho dies in police firing

करीमनगर के एक पुलिस अधिकारी जे रामाराव ने बताया कि 28 वर्षीय बलविंदर सिंह उपर्फ बबलू लक्ष्मीनगर का रहने वाला था। उसने सबसे पहले सुबह सात बजे पिता अमृत सिंह से झगडा किया और गुस्से में आकर उन पर तलवार चला दी।

उसके बाद बलविंदर घर से बाहर निकला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर तलवार से वार करने लगा। इससे हालात बेकाबू हो गए। देखते ही देखते एक आॅटोचालक समेत करीब दो दर्जन लोग खून से लथपथ हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही उसे काबू में करने की कोशिश की पर वह नहीं माना और हमला बोल दिया। तीन कांस्टेबल भी तलवार की चपेट में आ गए।

आखिरकार उस पर गोली चलानी पडी तथा घायलावस्था में उसे हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान तीन घंटे बाद उसका दम टूट गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।