Home India City News भारतीय नागरिक नहीं हैं रेमो, दूतावास के जरिये भेजा गया समन

भारतीय नागरिक नहीं हैं रेमो, दूतावास के जरिये भेजा गया समन

0
भारतीय नागरिक नहीं हैं रेमो, दूतावास के जरिये भेजा गया समन
pop singer Remo Fernandes no longer Indian citizen, summons issued through embassy
pop singer Remo Fernandes no longer Indian citizen, summons issued through embassy
pop singer Remo Fernandes no longer Indian citizen, summons issued through embassy

पणजी। एक लड़की को धमकी देने के आरोपी पॉप गायक रेमो फर्नांडीज ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है और वह अब पुर्तगाल के नागरिक बन गए हैं।

गोवा पुलिस ने मंगलवार को उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए पुर्तगाल दूतावास के जरिये समन भेजा गया है। रेमो 62 पर आरोप है कि उन्होंने गोवा मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में नाबालिग लड़की को धमकी दी जहां वह रेमो के बेटे जोनाह की कार से टकराने के बाद इलाज करा रही थी।

pop singer Remo Fernandes no longer Indian citizen, summons issued through embassy
pop singer Remo Fernandes no longer Indian citizen, summons issued through embassy

निरीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि रेमो अपना भारतीय पासपोर्ट दे चुके हैं और पुर्तगाल की नागरिकता ले चुके हैं। इसलिए हमें पुर्तगाल दूतावास के जरिये समन जारी करना पड़ा। उनसे बुधवार शाम चार बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है जबकि उनके बेटे को सुबह दस बजे तलब किया गया है।

इससे पहले पुलिस ने रेमो को सोमवार को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं आए इसलिए दूसरा समन भेजा गया। गोवा के रहने वाले और फिलहाल यूरोप की यात्रा कर रहे रेमो ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं।