Home Gallery पाली में गूंजे खाटू श्याम बाबा के जयकारे, श्याम मय हुआ शहर

पाली में गूंजे खाटू श्याम बाबा के जयकारे, श्याम मय हुआ शहर

0
पाली में गूंजे खाटू श्याम बाबा के जयकारे, श्याम मय हुआ शहर
Khatu shyam Baba yatra in pali
Khatu shyam Baba yatra in pali
Khatu shyam Baba yatra in pali

पाली। पाली शहर शनिवार को धर्मनगरी में तब्दील हो गया। हर तरफ श्याम बाबा के जयकारों की गूंज सूनाई पड रही थी। खाटू नरेश श्याम धणी बाबा के जयकारों के साथ हाथ में ध्वजा लिए हजारों पुरुष और महिलाए एक साथ गीता भवन से रवाना हुए तो ऐसे लगा मानो पूरा शहर श्याम मय हो गया हो।

Khatu shyam Baba yatra in pali
Khatu shyam Baba yatra in pali

श्रीश्याम निशान ध्वजा यात्रा पिछले कई वर्षो से शहर में फाल्गुन माह में ग्यारस को होली के अवसर पर निकाली जाती है। जिसमें विश्व विख्यात खाटू नरेश श्रीश्याम धणी की भव्यातिभव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जाता है।

Khatu shyam Baba yatra in pali
Khatu shyam Baba yatra in pali

भव्य यात्रा के दौरान अजीज कोहिनूर और लतीफ कोहिनूर अपने कोहिनूर बैंड के साथ स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। अजीज भाई की ओर से प्रस्तुत श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। जयकारे के बीच बाबा के भजन गाते श्रद्धालु हाथ में ध्वजा थामे नाचते गाते आगे बढ रहे थे। यह यात्रा गीता भवन से रवाना होकर सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बालार होते हुए गोपीनाथ मंदिर खाटूश्यामजी के दरबार में विसर्जित हुई।

Khatu shyam Baba yatra in pali
Khatu shyam Baba yatra in pali

शोभायात्रा को सफल बनाने में श्रीश्याम परिवार, श्रीगायत्री परिवार, श्रीअग्रवाल महिला मंडल, श्रीअग्रवाल मंडल, श्रीश्याम महिला मंडल, श्रीपाली अधिकमास नगर परिक्रमा संघ, श्रीअग्रवाल समाज, श्रीमाहेश्वरी युवा संगठव, श्रीमाहेश्वरी महिला मंडल, रामावतार अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, नीलम बंसल, शिवप्रकाश सर्राफ, अरुण गुप्ता, गोपाल गोयल, पंडित शंभुलाल शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा आदि श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।