Home Headlines कलश यात्रा के साथ 15 अप्रेल से शुरू होगा खिंवाडा बालाजी मेला

कलश यात्रा के साथ 15 अप्रेल से शुरू होगा खिंवाडा बालाजी मेला

0
कलश यात्रा के साथ 15 अप्रेल से शुरू होगा खिंवाडा बालाजी मेला
khinwara balaji mela
khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela

पाली। पाली जिले की खिंवाड़ा-अरावली पर्वत माला की गोद में बसा कांठा व तराई का मुख्य खिंवाड़ा बालाजी के मेले का आगाज 15 अप्रेल को राम नवमी को होगा।

रामनवमी को कलश यात्रा में 2101 कन्याएं पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में भाग लेंगी। रामनवमी के दिन से ही महाप्रसादी बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

इस महाप्रसादी को पचास हजार से अधिक मेलार्थी ग्रहण करते हैं। मेले की पूर्व संध्या पर 18 अप्रेल को एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

19 अप्रैल को कोट नदी प्रांगण मे मेला भरा जाएगा। उक्त सभी आयोजन खिंवाड़ा मेला कमेटी, खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट,खिंवाड़ा व्यापार संघ, मेला आयोजक परिवार व गायत्री परिवार के तत्वावधान में होते हैं।