Home India City News किडनी की खरीद-बिक्री मामले में पांच अरेस्ट

किडनी की खरीद-बिक्री मामले में पांच अरेस्ट

0
किडनी की खरीद-बिक्री मामले में पांच अरेस्ट
kidney trading racket busted, 5 arrested
kidney trading racket busted, 5 arrested
kidney trading racket busted, 5 arrested

भुवनेश्वर। ओडिशा में पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्यबल ने गैर-कानूनी तरीके से किडनी की खरीद-बिक्री में संलिप्तता के कारण पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अपराध शाखा) बी.के.शर्मा ने बताया कि आरोपियों को फुलबनी शहर के एक दलित युवक कान्हु बेहेरा का एक किडनी निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

kidney trading racket busted, 5 arrested
kidney trading racket busted, 5 arrested

आरोपियों की पहचान ब्रह्मपुर के महेन्द्र पटनायक, उसकी पत्नी सुलता पटनायक एवं उसका भाई राजेन्द्र पटनायक, हिंजली निवासी किरण कुमार पटनायक और फुलबनी शहर के त्रिनाथ मोहंती के रूप में की गई।

शर्मा ने बताया कि कान्हु को 19 मार्च को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित ब्रिज कैंडी अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी एक किडनी निकालकर महेन्द्र के शरीर में हस्तांतरित की गई थी। इसके बाद सभी 4 अप्रेल को श्रीलंका से वापस लौट गए थे।