Home Azab Gazab 60 घंटे तक लगातार भाषण देकर बनाया विश्व रिकार्ड

60 घंटे तक लगातार भाषण देकर बनाया विश्व रिकार्ड

0
60 घंटे तक लगातार भाषण देकर बनाया विश्व रिकार्ड
Korba doctor ajay creates world record after near 60 hour of Continuous speech
Korba doctor ajay creates world record after near 60 hour of Continuous speech
Korba doctor ajay creates world record after near 60 hour of Continuous speech

रायपुर। रिकार्ड तोडऩे के लिए ही बनते है, लेकिन कुछ रिकार्ड कायम रखने के लिए उस कीर्तिमानधारी व्यक्ति को खुद रचा हुआ रिकार्ड तोडऩे का साहस करना पड़ता है। ऐसा ही एक महापराक्रम छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के प्रेरक वक्ता डॉ. अजय शेष ने मुम्बई में रचा।

इससे पहले डॉ. शेष ने कोरबा छत्तीसगढ़ में लगातार 49 घंटे 39 मिनट प्रेरक भाषण देकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज किया था। खुद का रिकार्ड तोडऩे के लिए अजय शेष ने लगातार 60 घंटे 29 मिनट (ढाई दिन) मैराथन भाषण दिया। यह अब तक का विश्व का सबसे लम्बा प्रेरक भाषण होने का प्रमाण पत्र गिनेस संस्थान ने जारी कर दिया है।

Korba doctor ajay creates world record after near 60 hour of Continuous speech
Korba doctor ajay creates world record after near 60 hour of Continuous speech

रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में डॉ. अजय शेष ने आगे बताया कि 60 घंटे के वक्तव्य में जीवन प्रबंधन, सफलता की प्रेरणा, स्वास्थ्य, मानव संसाधन नीतियां, व्यावसायिक प्रबंधन, टेक्लोलॉजी, मार्केट, साक्षात्कार, पारिवारिक वातावरण समेत कुल 20 विषयों पर प्रकाश डाला।

यह रिकार्ड उन्होंने मुम्बई के वरली स्थित फोर सिझन्स होटल में गत 27 मई से लेकर 30 मई 2015 के दौरान बनाया। निकुंज चांडक निर्देशित मेडीट्रान्स कंसल्टेंसी ने इस कार्यक्रम का प्रबंधन किया।

डॉ. शेष ने बताया कि लगातार 53 घंटे तक भाषण देने का रिकार्ड यूएसए के एक नागरिक के पास था जिसे उन्होंने लगातार 60 घंटे तक भाषण देकर तोड़ा। 40 वर्षिय डॉ. अजय शेष की शैक्षाणिक योग्यता एमबीबीएस, एमडी पैथालॉजी, एमबीए मार्केटिंग, एमफिल मैनेजमेंट है। डॉ. शेष ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने की बात कही है।