Home Bihar बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत

0
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत
lightning kills 26 as rain lash in bihar
lightning kills 26 as rain lash in bihar
lightning kills 26 as rain lash in bihar

पटना। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

बिहार राज्य आपदा विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वैशाली जिले में पांच, पटना में चार, भोजपुर, सारण, रोहतास और बक्सर जिले में तीन-तीन, समस्तीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, नालंदा, सीवान जिलों में एक-एक लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बिजली की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। विभाग के मुताबिक, मृतकों की संख्या में और वृद्घि हो सकती है। पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में रविवार से मध्यम और भारी बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक पटना में 68.70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि गया में 4.20 मिलीमीटर, पूर्णिया में 3.30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।