Home India City News मध्यप्रदेश : सतना के चित्रकूट में ऐतिहासिक गधा मेला शुरू

मध्यप्रदेश : सतना के चित्रकूट में ऐतिहासिक गधा मेला शुरू

0
मध्यप्रदेश : सतना के चित्रकूट में ऐतिहासिक गधा मेला शुरू
Madhya Pradesh : donkey fair starts at Chitrakoot in Satna
Madhya Pradesh : donkey fair starts at Chitrakoot in Satna
Madhya Pradesh : donkey fair starts at Chitrakoot in Satna

सतना। किसी न किसी स्‍थान पर मेला जरूर लगते हैं, किन्‍तु अब यह मेले धीरे-धीरे समाप्‍त होते जा रह है, लेकिन कई ऐसे मेले भी जो अपनी अरंपरा आज भी समेटे हुए हैं।

प्रदेश के चित्रकूट में तीन दिवसीय ऐतिहासिक गधा मेला आज से शुरू हो गया है। यह मेला मुगल शासक औरंगजेब ने शुरू करवाया था। जिसकी परंपरा आज भी चली आ रही है। चित्रकूट के गधा मेले में हजारों की संख्या में गधे लेकर लोग पहुंचे । जिनकी कीमत हजार से लेकर 50 हजार रूपए तक की होती है।

जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय चित्रकूट के मन्दाकिनी किनारे क्योट्रा में लगे मेले में सैकड़ों गधों की खरीद फरोख्त होती है।