Home Breaking महाड हादसा: 12 दिन बाद टॉवेरा कार के अवशेष और दो शव मिले

महाड हादसा: 12 दिन बाद टॉवेरा कार के अवशेष और दो शव मिले

0
महाड हादसा: 12 दिन बाद टॉवेरा कार के अवशेष और दो शव मिले
Mahad bridge collapse : vehicle wreckage found, two bodies trapped inside
Mahad bridge collapse
Mahad bridge collapse : vehicle wreckage found, two bodies trapped inside

मुंबई। महाड में मुंबई-गोवा महामार्ग पर पिछले सप्ताह ब्रिटिशकालीन पुल बह जाने के बाद यहां रविवार को राहत व बचाव कार्य में लगी नौसेना की टीम को घटनास्थल से कुछ दूरी पर टावेरा कार के अवशेष मिले हैं।

बरामद किए गए टावेरा कार के अवशेष में दो शव भी मिले हैं। इस घटना में बचाव टीम को अब तक 28 शव मिले हैं जबकि 14 शव अब तक नहीं मिल सके हैं, जिन्हें ढ़ूढऩे का काम जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मंगलवार की रात को सावित्री नदी में तेज बारिश की वजह से आई बाढ़ में 2 एसटी महामंडल की बसों सहित कई वाहन बह गए थे। इस घटना में 42 लोगों के बह जाने का अनुमान प्रशासन ने लगाया था।

गुरुवार व शुक्रवार को यहां बचाव कार्य में लगी नौसेना की टीम ने दोनों एसटी महामंडल की बसों के अवशेष को बाहर निकाला था।

रविवार को नौसेना की टीम को टावेरा कार का अवशेष मिला है। यहां राहत काम में जुटी प्रशासन व नौसेना की टीमें बह गए अन्य वाहनों व बह गए लोगों के शव ढ़ूढ रही हैं।