Home India City News शिव सेना को 4 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार

शिव सेना को 4 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार

1
maharashtra : shiv sena, bjp close to clinching deal over power sharing, talks almost completed
maharashtra : shiv sena, bjp close to clinching deal over power sharing, talks almost completed

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी शिव सेना को महाराष्ट्र के सत्ता में शामिल करने के लिए चर्चा तेज कर दी है और चार मंत्री पद देने के लिए तैयार है। सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने पुरानी सहयोगी पार्टी शिव सेनाको जल संपदा, ऊर्जा, उद्योग और सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग देने के लिए तैयार है।

 

शिव सेना के लोग गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपा उन्हें गृह मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने सोमवार को भाजपा और शिवसेना के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्हें आधिकारिकरूप से बोलने के लिए कहा गया है सिर्फ उन्हीं लोगों को मीडिया में बात करना चाहिए अन्य लोगों को मीडिया से बात करने से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here