Home Latest news सिरोही : महात्मा ज्योतिबा फुले की 190वीं जयंती मनाई

सिरोही : महात्मा ज्योतिबा फुले की 190वीं जयंती मनाई

0
सिरोही : महात्मा ज्योतिबा फुले की 190वीं जयंती मनाई
jyotiab fule jayanti celebrated in sirohi
jyotiab fule jayanti celebrated in sirohi

सिरोही। माली समाज छात्रावास में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 190वीं जयंती मनाई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत व सभापति ताराराम माली ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित  किया।

ताराराम माली ने महात्मा ज्योति बा फुले के शिक्षा के क्रांतिकारी कदम को 36 वर्ग के लिए हितकारी बताया। समाज को शिक्षा लेने की अपील की। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत ने समाज एकता व बालिका शिक्षा को आगे बढाकर समाज संगठन व राजनीतिक भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया व जिलाध्यक्ष जगदीश माली ने बताया कि समाज के ज्योतिबा फुले ने नारी शिक्षा को महत्व देते हुए 125 वर्ष पहले अपनी पत्नि को शिक्षित कर देश में नाम रोशन किया व नारी शिक्षा को बढावा दिलाया।

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल माली, शरद टांक, छगन माली, मदन माली, मदन माली पोसालिया, फुलाराम जावाल, माली समाज अध्यक्ष प्रतापराम माली ने संबोधित किया।  इस दौरान महेन्द्र एन. माली, प्रवीण माली, राजुभाई माली, मुकेष माली, भंवर माली, कपूर माली, संजय माली, खुशवंत माली, हितेश माली, भुवेश माली गोयली, जितु माली, महेन्द्र माली, योगेश माली एवं माली समाज के सभी बंधु उपस्थित थे।