Home Rajasthan Alwar जापानी कंपनी में रात से लगी आग अभी तक नहीं बुझी, करोड़ों का नुकसान

जापानी कंपनी में रात से लगी आग अभी तक नहीं बुझी, करोड़ों का नुकसान

0
जापानी कंपनी में रात से लगी आग अभी तक नहीं बुझी, करोड़ों का नुकसान
Major fire breaks out in Japanese Industrial Zone at neemrana in alwar
Major fire breaks out in Japanese Industrial Zone at neemrana in alwar
Major fire breaks out in Japanese Industrial Zone at neemrana in alwar

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा स्थित औद्योगिक क्षेत्र के जापानी जोन में एक जापानी कंपनी में मंगलवार रात को आग लग गई। यह आग बुधवार दोपहर तक नहीं बुझ पाई है।

कंपनी के अधिकारियों के अनुसार करोड़ों का नुकसान इस आग से बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब नौ बजे जापानी जोन में स्थित यूनीचार्म कंपनी में आग लग गई। इस कंपनी में डाइपर बनाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि आग से कंपनी में स्थित डीजल के टैंकों को भी खतरा हो सकता है। उनमें काफी मात्रा में डीजल भरा है।

देर रात जब आग लगी तो उस समय दिन की शिफ्ट खत्म होने वाली थी और रात की शिफ्ट चालू होने वाली थी। ऐसे में दोनों शिफ्टों के कर्मचारी वहां मौजूद थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हादसे में केवल माल का नुकसान हुआ है। किसी अनहोनी की बात अभी सामने नहीं आई है।

मौके पर पुलिस और दमकल तैनात हैं और आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं। लेकिन आग इतनी भयानक है कि बुझाई नहीं जा पा रही। उधर स्थानीय विधायक धर्मपाल चौधरी भी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री का जायजा लिया। उन्होंने कहा है कि आग लगने के कारणों की जांच करवाई जाएगी।