Home Recipes छुट्टी को चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी से बनाएं खास

छुट्टी को चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी से बनाएं खास

0
छुट्टी को चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी से बनाएं खास
make holiday special by making chocolate raspberry brownies
make holiday special by making  chocolate raspberry brownies
make holiday special by making chocolate raspberry brownies

कल संडे है। छुट्टी का दिन तो कुछ स्पेशल बनाना बनता हैं। ऐसे में चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी से बेहतर ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता। सभी को काफी पसंद आएगी। बर्थ-डे पार्टी के मौके पर भी इसे बनाना एक अच्छा ऑप्शन है।

कुल समय: एक घंटा 40 मिनट
तैयारी में लगने वाला समय: 15 मिनट
कैलरी: 420

सामग्री:
आधा कप कोकोआ पाउडर

एक कप कटा हुआ बादाम
2 चम्मच वनिला एसेंस
12 अंडे
650 ग्राम चॉकलेट
2 कप रैस्बेरी
ढाई कप मैदा
चार कप कैस्टर शुगर
500 ग्राम बटर

बनाने की विधि :
– सबसे पहले अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट कर लें। इसके बाद बटर और चॉकलेट को मेल्ट कर लें और एक साथ मिला लें। दोनों चीजें अच्छी तरह मिल जानी चाहिए।

– अंडा, कैस्टर शुगर और वनिला एसेंस को अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें कोकोआ पाउडर और मैदा मिला लें। इसे खूब अच्छी तरह मिला लें।

– अब इसमें रैस्बेरी मिला दें और ग्रीस लगे हुए पैन में डाल दें। इसके ऊपर से कटे हुए बादाम छिड़क दें।

– इसे करीब 60 से 75 मिनट तक पकाएं। पकने के बाद बेक्ड मिक्सचर को बाहर निकाल दें। एक बाउल में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें।