Home Latest news क्या आपने कभी खाई है मखाने की खीर, यूं बनाएं

क्या आपने कभी खाई है मखाने की खीर, यूं बनाएं

0
क्या आपने कभी खाई है मखाने की खीर, यूं बनाएं
makhane ki kheer recipe in hindi
makhane ki kheer recipe in hindi
makhane ki kheer recipe in hindi

चलिए आपको बताते हैं मखाने की खीर बनाने की विधि….

सामग्री :-

मखाने – 2 कप
दूध – 1/2 किग्रा.
चीनी – 2 चम्मच
देसी घी – 2 चम्मच
बादाम, काजू, सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), किशमिश

विधि :-

कड़ाही में घी गर्म करके उसमें मखानों को डालकर भून लें, भूने हुए मखानों को प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।

ठंडा होने पर मोटा-मोटा कूट लें। दूध को उबलने दें जब दूध उबल जाए तो उसमें कुटे हुए मखाने डालकर पकाएं और चीनी भी डाल दें।

गाढ़ा होने तक पकाते रहें, जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें बादाम, सूखा नारियल, काजू और किशमिश डालकर सर्व करें। चाहें तो इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं।

ये भी पढ़े