Home Latest news नाश्ते में बनाएं मेथी खाखरा

नाश्ते में बनाएं मेथी खाखरा

0
नाश्ते में बनाएं मेथी खाखरा
methi khakra recipe in hindi

methi khakra recipe in hindi

सुबह सुबह नाश्ते में कुछ हल्का खाने का मन हैं तो मेथी खाखरा बनाए जो खाने में भी स्वादिष्ट और बनाने में भी आसान। आइए आपको बताते हैं मेथी खाखरा बनाने की विधि….

चावल की खीर बनाने की विधि..

सामग्री :-

गेहूं का आटा – आधा कप
मेथी – दो चम्मच कटी हुई
तिल – एक चम्मच
तेल
नमक स्वादअनुसार

राजस्थानी व्यंजन : तडका, जायका और गुणवत्ता

विधि :-

सबसे पहले गेहूं का आटा, मेथी, तिल, तेल और नमक को एक बर्तन में डालकर पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ लें।

इसे कुछ देर के सेट होने के लिए रख दें। अब तवा गरम करें और आटे से पतली-पतली लोई तोड़कर इसकी रोटी बना लें।

Video लड़कियों की कुछ ऐसी बाते जो शायद किसी को ना मालूम जाने इस वीडियो में..

अब इन्हें गरम तवे पर डालें और तेल लगाकर दोनों तरह से हल्का सुनहरा होने तक सेक लें। खाखरे को हल्की आंच पर करारा सेका जाता है।

अब इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें और चाय के साथ सर्व करें।

VIDEO katrina kaif का ऐसा हॉट वीडियो आपने नहीं देखा होगा कभी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर