Home Bihar राजधानी पटना में 2021 से दौड़ेगी मेट्रो रेल

राजधानी पटना में 2021 से दौड़ेगी मेट्रो रेल

0
राजधानी पटना में 2021 से दौड़ेगी मेट्रो रेल
Metro will run from 2021 in Patna
Metro will run from 2021 in Patna
Metro will run from 2021 in Patna

पटना। पटना में 2021 से मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी । करीब 12 हजार करोड़ की लागत से पटना में 28 किमी की दूरी में मेट्रो रेल दौड़ेगी।

पटना में मेट्रो रेल जमीन पर 0.28 किमी, ऊपर (एलिवेटेड) 12.13 किमी और भूमिगत 15.47 किमी यानी कुल 27.88 किमी की दूरी तय करेगी।

पहले कॉरिडोर के 12 स्टेशन में 3 ऊपर और 9 अंडरग्राउंड होंगे। वहीं दूसरे में नौ ऊपर और तीन जमीन के नीचे होंगे।

पटना में मेट्रो चलाने के लिए शुरू में 15 से 20 जबकि बाद में 90 मेगावाट तक बिजली की जरूरत होगी। इसके लिए तीन पावर स्टेशन-दानापुर, मीठापुर और न्यू आईएसबीटी में बनेंगे।

बिजली जरूरत के लिए बिजली कंपनी से मंजूरी मिल गई है। मीठापुर और आईएसबीटी में दो कोच मेंटेनेंस डिपो बनेंगे।

ये होंगे स्‍टेशन

दानापुर कैंट,  शताब्दी स्मारक (सगुना मोड़),  आरपीएस मोड़,  आईएएस कालोनी (पाटलिपुत्र),  रुकनपुरा, राजाबाजार, जेडी वीमेंस कॉलेज (गोल्फ क्लब), राजभवन (पटना जू), सचिवालय (विकास भवन) तथा हाईकोर्ट, इनकम टैक्स चौराहा, पटना जंक्शन, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मीठापुर बाइपास चौक, दीघा, दीघा घाट, आईटीआई, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, शिवपुरी, पटना स्टेशन (डाकबंगला), आकाशवाणी (गांधी मैदान मार्ग),  कारगिल चौक, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, प्रेमचंद रंगशाला, दिनकर चौक, राजेन्द्रनगर, नालंदा मेडिकल कॉलेज,  कुम्हरार पार्क,  महात्मा गांधी सेतु,  जीरो माइल  और न्यू आईएसबीटी।