
ब्यावर। परम पूज्य कथावाचक मोरारी बाबू रविवार को अचानक ब्यावर पहुंचे। उनके ब्यावर पहुंचने की खबर लगते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मेडता की तरफ जाने के दौरान मोरारी बापू ने ब्यावर में करीब एक घंटे विश्राम किया।…
मोरारी बापू शाम करीब ६ बजे ब्यावर के सनातन स्कूल मार्ग स्थित चरखी गली पहुंचे। यहां व्यास जी के निवास पर रुके। विश्राम के दौरान ही उन्होंने अपने भक्तों से भी मुलाकात की। एक घंटे के अल्पप्रवास के बाद मोरारी बापू मेडता के लिए रवाना हो गए।
Morari bapu in beawar
Jagdish Soliwal यांनी वर पोस्ट केले रविवार, २६ ऑक्टोबर, २०१४