Home India City News पाक से लौटे यात्रियों 70 लाख का सोना जब्त

पाक से लौटे यात्रियों 70 लाख का सोना जब्त

0
gold worth rs 70 lakh seized from thar express passengers
gold worth rs 70 lakh seized from thar express passengers

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से आ रहे 12 यात्रियों को गिरफ्तार कर 2 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया है। …

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सभी यात्री भारतीय है तथा इनमें हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं। उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इन यात्रियों से 16 सोने के बिस्किट तथा दो कड़े बरामद किए है तथा इनकी कीमत करीब 70 लाख रूपए बताई है। इन लोगों से आगे की पूछताछ जारी है।

हिरासत में लिए गए तीन पाकिस्तानी

बाड़मेर जिले के प्रतिबंधित सरहदी क्षेत्र मुनाबाव में बिना अनुमति के निजी वाहन से पहुंचे तीन पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सांगड की राजपूत कॉलोनी निवासी एक महिला और दो पुरूष गत सप्ताह थार एक्सप्रेस में पकड़े गए सोने का जुर्माना भरने के लिए जोधपुर से मुनाबाव पहुंचे। लेकिन बाडमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -15 के पश्चिमी क्षेत्र में पाकिस्तान नागरिकों का प्रवेश निषेध है। गिरफ्तार पाक नागरिकों के पास इस क्षेत्र में आने की किसी प्रकार की अनुमति नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here