Home India City News ट्रेन की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने वाले युवक को लगा बिजली का झटका

ट्रेन की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने वाले युवक को लगा बिजली का झटका

0
ट्रेन की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने वाले युवक को लगा बिजली का झटका
mumbai : youth arbaz khan tries to click selfie atop train, suffers electric shock
mumbai : youth arbaz khan tries to click selfie atop train, suffers electric shock
mumbai : youth arbaz khan tries to click selfie atop train, suffers electric shock

मुंबई। मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में स्थित कुर्ला के रेलवे यार्ड में ट्रेन पर चढकर सेल्फी लेने वाले युवक अरबाज खान को बिजली का झटका लगने की खबर है। युवक को इलाज के लिए भायखला रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि मुंबई उपनगर के जोगेश्वरी क्षेत्र का रहने वाला अरबाज खान अपने एक मित्र के साथ किसी अन्य मित्र से मिलने कुर्ला आया हुआ था। वह सेल्फी लेने कुर्ला यार्ड में पहुंचा और लोकल ट्रेन की छत पर चढकर सेल्फी लेने लगा और ओवरहेड वायर के संपर्क में आ गया और उसे बिजली का जबर्दस्त झटका लगा है।

मामले की जानकारी अरबाज खान के मित्र से मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि अरबाज अपने मित्र के साथ कुर्ला यार्ड जा पहुंचा और ट्रेन के छत पर जाकर सेल्फी लेने की सूझी। इसी के साथ वह ट्रेन पर चढ गया। पर यार्ड में खडी ट्रेन में भी बिजली का प्रवाह जारी था।

बिजली का झटका लगते ही अरबाज नीचे गिर गया, तब उसके मित्र ने पुलिस को इस आशय की जानकारी दी। पुलिस पहले उसे सायन अस्पताल ले गई, उसके बाद प्रथमोपचार करके भायखला रेलवे अस्पताल भेज दिया गया।

इस घटना के पूर्व डोंबिवली के आठ विद्यार्थी फोटोग्राफी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके की नजाकत समझ कर विद्यार्थियों को थाने लाकर समझाया और उसके बाद छोड दिया। उल्लेखनीय है कि सेल्फी लेने का रोग खतरनाक होता जा रहा है।