Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
म्यांमार की विपक्षी पार्टी ने 536 संसदीय सीटें जीती - Sabguru News
Home Headlines म्यांमार की विपक्षी पार्टी ने 536 संसदीय सीटें जीती

म्यांमार की विपक्षी पार्टी ने 536 संसदीय सीटें जीती

0
म्यांमार की विपक्षी पार्टी ने 536 संसदीय सीटें जीती
Myanmar's opposition party secures 536 parliamentary seats
Myanmar's opposition party secures 536 parliamentary seats
Myanmar’s opposition party secures 536 parliamentary seats

यंगून। म्यांमार की विपक्षी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी(एनएलडी) ने देश के आम चुनाव में अब तक 536 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं एनएलडी के विरोध के बावजूद यूईसी दैनिक आधार पर चुनावी नतीजों की घोषणा करना जारी रखेगा।

केंद्रीय चुनाव आयोग (यूईसी) के मुताबिक, 536 संसदीय सीटों में से हाउस ऑफ रिप्रेजेनटेटिव (ऊपरी सदन) की 77 और रीजन या स्टेट पार्लियामेंट की 280 सीटें हैं।वहीं देश में सत्तारूढ़ पार्टी यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी ने 51 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें निचले सदन की 17, ऊपरी सदन की चार और रीजन या स्टेट पार्लियामेंट की 30 सीटें शामिल हैं।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने अब तक 627 निर्वाचित सांसदों की घोषणा की है। यूईसी ने बुधवार को आम चुनाव में सूकी के जीतने की घोषणा की थी। उन्हें अगले संसद सत्र में हाउस ऑफ रिप्रेजेनटेटिव की प्रतिनिधि के रूप में दोबारा चुना गया है।

एनएलडी ने जारी एक ताजा बयान में कहा कि म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन सेन ने चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई दी है। वहीं आंग सान सूकी को अगले सप्ताह राष्ट्रपति यू थेन सेन, संसद के स्पीकर यू श्वे मान और रक्षा सेवाओं के कमांडर इन चीफ वरिष्ठ जनरल मीन आंग हलेंग के साथ चर्चा के लिए बुलाया गया है।