Home Northeast India Assam असम के छह जिलों में एक लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

असम के छह जिलों में एक लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

0
असम के छह जिलों में एक लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
nearly one lakhs people affected in floods across six districts of Assam
nearly one lakhs people affected in floods across six districts of Assam
nearly one lakhs people affected in floods across six districts of Assam

गुवाहाटी। असम में बाढ़ से छह जिलों में करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एएसडीएमए के अनुसार जोरहाट, शिवसागर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, कछार और चाररैदियो जिलों में करीब एक लाख लोग बाढ़ से परेशान हैं।

प्रशासन ने शिवसागर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और चारैदियो में 40 राहत शिविर खोले हैं जहां 7412 लोग ठहरे हैं। अबतक करीब 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है। फिलहाल शिवसागर में बर्हिडिहिंग और देसांग नागलामुरागा नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं।

चारैदियो जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सेना, एनडीआरएफ और एडीआरएफ की टीमें तलाशी एवं राहत अभियान के लिए तैनात की गई हैं।
शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और चारैदियो में बाढ़ प्राावित लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी गई है।