Home India City News एनजीटी ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को लगाई कड़ी फटकार

एनजीटी ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को लगाई कड़ी फटकार

0
एनजीटी ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को लगाई कड़ी फटकार
National Green Tribunal slams Delhi government over rising pollution
 National Green Tribunal
NGT National Green Tribunal slams Delhi government over rising pollution

नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की वजह से नहीं है, बल्कि दूसरे राज्य भी इसके लिए जिम्मेदार हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में फसलों के अपशिष्ट जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है।

एनजीटी ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के सचिवों को अगली सुनवाई के दौरान पेश होने को कहा है। अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी।

एनजीटी ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कहा कि सिर्फ दूसरे राज्यों में फसल जलाने से ही दिल्ली में प्रदूषण नहीं है।

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा कि कूड़ा जलाने, 10 साल पुरानी गाड़ियों को बैन करने और कंस्ट्रक्शन के काम से प्रदूषण न हो इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

गौरतलब है कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान एनजीटी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को बैठक कर स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। कोर्ट डेंगू से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगम ने दलील दी कि दीपावली के बाद बढ़े प्रदूषण के बाद मच्छर मर गए हैं।

इतना कहना था कि कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ने के बाद क्या कदम उठाए गए हैं? क्या बच्चों को इससे बचाने के लिए स्कूल बंद किए गए? क्या आपने लोगों को एडवायजरी जारी की?