Home Bihar नोटबंदी पर नीतीश का यूटर्न : बीजेपी बताए कितना काला धन आया

नोटबंदी पर नीतीश का यूटर्न : बीजेपी बताए कितना काला धन आया

0
नोटबंदी पर नीतीश का यूटर्न : बीजेपी बताए कितना काला धन आया
nitish kumar asks bjp how much black money recovered after note ban
nitish kumar asks bjp how much black money recovered after note ban
nitish kumar asks bjp how much black money recovered after note ban

नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यू-टर्न लेते हुए सवाल उठाया है कि भाजपा को बताना चाहिए कि इससे कितना काला धन आया।

नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी के साथ खड़े रहे नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि नोटबंदी से कितना काला धन बाहर आया। नीतीश दिल्ली में चिदंबरम की किताब के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।

नोटबंदी पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने केंद्र की पीएम मोदी सरकार को पहली बार कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अब हमलोग भी पूछ रहे हैं कि इससे कितना काला धन आया। जाली नोटों का क्या हुआ। सरकार को पूरा वक्त मिला अब तो इस बारे में पूछा ही जाना चाहिए।

नीतीश आगे बोले, सवाल है कि कितना काला धन बाहर आया। किस हद तक हिट हुआ। आगे का क्या रोडमैप है। इस बारे में मनमोहन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए नीतीश ने कहा कि कुप्रबंधन तो रहा ही, अब मुद्दे को डायवर्ट करने से काम नहीं चलेगा।

…तो पूरी दिल्ली थम जाएगी

इसके पहले फ्रीडम फाइटर इंक्लेब के नेब सराय में छठ पूजा समिति की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारी अगर एक दिन काम बंद कर दें तो पूरी दिल्ली थम जाएगी। दिल्ली में बिहारियों का योगदान इतना अधिक हो चुका है कि उनके बगैर काम नहीं होने वाला। बिहारी जब कहीं जाता है तो भीख नहीं मांगता, बल्कि कोई न कोई काम करता है। वह बोझ नहीं बनता, बोझ उठाता है।