Home India City News साईं भक्त ने 25 हजार डॉलर से भर दी बाबा की झोली

साईं भक्त ने 25 हजार डॉलर से भर दी बाबा की झोली

0
साईं भक्त ने 25 हजार डॉलर से भर दी बाबा की झोली
NRI based in US donates Rs 17 lakh to Shri Saibaba sansthan trust
NRI based in US donates Rs 17 lakh to Shri Saibaba sansthan trust
NRI based in US donates Rs 17 lakh to Shri Saibaba sansthan trust

मुंबई। अमरीका में रह रहे सीता हरीहरण नामक एक साईं भक्त ने शिरडी के साईंबाबा संस्थान में निःशुल्क भोजन योजना के तहत 25 हजार अमरीकी डालर का दान देकर उनकी झोली को भर दिया है।

इस बाबत संस्थान के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे ने बताया कि साईंबाबा संस्थान में बाबा का दर्शन करने आने वालों के लिए निःशुल्क भोजन योजना शुरू की हुई है और यह योजना सालों से जारी है।

गौरतलब है कि बाबा के सामने नतमस्तक होने वाले देश-विदेश के भक्तों की संख्या आज बढ़ती ही जा रही है। उनके लिए संस्थान ने निमगांव-कोर्हाले में सात एकड़ जगह में प्रासादालय का भी निर्माण किया है।

2018 में साईंबाबा समाधि को 100 साल पूरे हो रहे हैं एक अक्टूबर 2017 से 18 अक्टूबर 2018 तक साईं बाबा समाधि शताद्बी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

बाबा की समाधि का दर्शन लेने के लिए आने वाले भक्तों के लिए संस्थान द्वारा उनके रहने की सुविधा के साथ प्रसाद भोजन की व्यवस्था की जाने वाली है, जिसकी शुरूआत एक जनवरी 2017 से हो चुकी है।

इस निःशुल्क प्रसाद भोजन योजना के लिए अमरीका के सीता हरीहरण नामक एक अनिवासी भारतीय साईं भक्त ने चार अप्रेल 2017 के लिए आठ हजार अमरीकी डालर, नौ जुलाई 2017 के लिए आठ हजार अमरीकी डाॅलर और 30 सितम्बर 2017 के लिए नौ हजार अमरीकी डालर का चेक बाबा की झोली में डाल दिए हैं। भारतीय चलन के अनुसार इसकी कीमत 17 लाख रुपए आंकी गई है।