Home Northeast India Assam नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी ने किए मां कामाख्या के दर्शन

नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी ने किए मां कामाख्या के दर्शन

0
नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी ने किए मां कामाख्या के दर्शन
on first day of navratri pm narendra modi offers prayers at Maa Kamakhya temple in assam
on first day of navratri pm narendra modi offers prayers at Maa Kamakhya temple in assam
on first day of navratri pm narendra modi offers prayers at Maa Kamakhya temple in assam

गुवाहाटी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। नवरात्रि के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। 9 दिनों का उपवास रखने वाले मोदी शुक्रवार को असम में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

हिन्दू नर्व वर्ष के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह नववर्ष उनके जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि लाए। उन्होंने कहा कि हिन्दू कैलंडर की इस तिथि के अनुसार देश के विभिन्न भागों में अलग-अलग नामों से कई पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं।

जैसे सिंधी समुदाय में चेटी चंड, महाराष्ट्र के लोगों में गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादि पर्व आदि। सिंधी समुदाय के लोगों को इस पावन दिन की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भगवान झूलेलाल का दिव्य आशीर्वाद उन पर बना रहे।

मान्यता है कि इस दिन भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ था, जो जल और मौसम के देवता वरूण देव के अवतार थे। वही महाराष्ट्र के लोगों को गुड़ी पड़वा की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही शुभकामनाएं भी दी।

इससे पहले पीएम मोदी ने नवरात्र के पहले दिन असम स्थित मां कामाख्या मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। देवी के दर्शन कर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

जानकारी हो कि असम विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों असम के दौरे में हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी समस्त देशवासियों को नवरात्री के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

देशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि आप सभी को “हिन्दू नववर्ष-विक्रम संवत् 2073” एवं “गुडी पड़वा” की हार्दिक शुभकामनाएं।