Home Breaking एकतरफा प्यार : आई लव यू नहीं बोली तो कथित लवर ने चला दी ब्लैड

एकतरफा प्यार : आई लव यू नहीं बोली तो कथित लवर ने चला दी ब्लैड

0
एकतरफा प्यार : आई लव यू नहीं बोली तो कथित लवर ने चला दी ब्लैड
one sided love affair : crime attack on a minor girl with blade by a youth
one sided love affair : crime attack on a minor girl with blade by a youth
one sided love affair : crime attack on a minor girl with blade by a youth

रांची। एकतरफा प्यार में जब एक युवक ने नाबालिग लड़की से आई लव यू बोलने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए युवक ने उसपर ब्लेड से वार करके जख्मी कर दिया। नाबालिग को को इलाज के लिए आनन-फानन में गणेश नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

घटना के बाबत युवती के परिजनों ने बताया कि आरती (काल्पनिक नाम) शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे अपने स्कूल से लौट कर खाना खाकर घर के आंगन में बैठी थी। उसी समय बिष्णु साहू (20) घर की दीवार फांदकर घुसा और नाबालिग को अपने साथ जबरन चलने को कहने लगा।

नाबालिग के विरोध करने पर विष्णु ने उसके दाहिने हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया। इसी बीच नाबालिग की छोटी बहन वहां पहुंची और अपनी दीदी की हालत देखकर रोने लगी। इसी दौरान विष्णु दीवार फांद कर भाग गया। विष्णु इससे पहले भी नाबालिग को जान से मारने की धमकी दे चुका है।

इस संबंध में नाबालिग के बयान पर चुटिया थाने में विष्णु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि विष्णु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।