Home World Asia News पाक में रद्द, अब न्यूयार्क में होगा राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन

पाक में रद्द, अब न्यूयार्क में होगा राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन

0
पाक में रद्द, अब न्यूयार्क में होगा राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन
Pakistan cancels Commonwealth Parliamentary Conference amid row over not inviting J&K assembly speaker
Pakistan cancels Commonwealth Parliamentary Conference amid row over not inviting J&K assembly speaker
Pakistan cancels Commonwealth Parliamentary Conference amid row over not inviting J&K assembly speaker

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली के स्पीकर सरदार एयाज सादिक ने बताया कि राष्ट्रकुल संसदीय यूनियन का अगले महीने  इस्लामाबाद में होने वाला सम्मेलन अब न्यूयार्क में होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान ने इस सम्मलेन में जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को आमंत्रित करने से इनकार कर दिया था, जिस पर भारत ने आपत्ति जताई थी।

Pakistan cancels Commonwealth Parliamentary Conference amid row over not inviting J&K assembly speaker
Pakistan cancels Commonwealth Parliamentary Conference amid row over not inviting J&K assembly speaker

सरदार सादिक ने कहा कि हमने राष्ट्रकुल के लंदन कार्यालय को यह स्पष्ट कर दिया था कि कश्मीर एक विवादग्रस्त क्षेत्र है, अत: वहां की विधानसभा के अध्यक्ष को निमंत्रण भेजना हमारे लिए असंभव है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रकुल को इस संबंध में विस्तृत पत्र लिखा जाएगा । राष्ट्रकुल संसदीय यूनियन का सम्मेलन इस्लामाबाद में आयोजित करने का निर्णय पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन भारत के इसमें भाग लेना संदिग्ध हो जाने के बाद इसे अन्यत्र आयोजित किया जा रहा है।