Home World Asia News पाकिस्तान : ड्यूटी के दौरान नींद लेने वाले पायलट के खिलाफ कार्रवाई

पाकिस्तान : ड्यूटी के दौरान नींद लेने वाले पायलट के खिलाफ कार्रवाई

0
पाकिस्तान : ड्यूटी के दौरान नींद लेने वाले पायलट के खिलाफ कार्रवाई
Pakistan international airline takes action against pilot who slept on flight
Pakistan international airline takes action against pilot who slept on flight
Pakistan international airline takes action against pilot who slept on flight

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइन्स (पीआईए) ने एक वरिष्ठ पायलट को सेवामुक्त कर दिया है। पायलट इस्लामाबाद-लंदन की उड़ान के दौरान कथित तौर पर ढाई घंटे के लिए सो गया था।

यह घटना अप्रेल माह की है, जब अमीर अख्तर हाशमी विमान के उड़ान भरते ही विमान की जिम्मेदारी एक प्रशिक्षु पायलट को सौंपकर यात्री कक्ष में जाकर सो गया। इस प्रकार हाशमी ने विमान में सवार 305 यात्रियों की जिंदगियां खतरे में डाल दी थी।

डॉन अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान एयरलाइन्स पायलट्स एसोसिएशन (पीएएलपीए) के पूर्व अध्यक्ष हाशमी के खिलाफ कार्रवाई करने से पीआईए पहले बच रहा था, लेकिन बाद में ऊपर से दबाव आने के बाद उसे ऐसा करना पड़ा।

पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने डॉन को बताया कि हाशमी जांच के चलते ड्यूटी पर नहीं है। संगठन ने इस मामले में और अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया।

डॉन के मुताबिक 26 अप्रेल को हाशमी पर फर्स्ट ऑफिसर अली हसन यजदानी के साथ लंदन जाने वाली उड़ान संख्या पीके-758 के संचालन का जिम्मा था।

एक अन्य फर्स्ट ऑफिसर मोहम्मद असद अली भी कॉकपिट में था, जिसका उस समय प्रशिक्षण चल रहा था।

हाशमी को पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए हर महीने एक लाख रुपए से भी अधिक मिलते हैं और उसे उड़ान के दौरान अली को प्रशिक्षण देना था। लेकिन हाशमी अपनी जिम्मेदारी निभाने के स्थान पर सोने चला गया।