Home Gujarat Ahmedabad सामान्य हो रहे हैं गुजरात के हालात, कई रेल गाड़ियां रद्द

सामान्य हो रहे हैं गुजरात के हालात, कई रेल गाड़ियां रद्द

0
सामान्य हो रहे हैं गुजरात के हालात, कई रेल गाड़ियां रद्द
patel agitation for quota : violence under control in Gujarat, state government is in contact with center
patel agitation for quota : violence under control in Gujarat, state government is in contact with center
patel agitation for quota : violence under control in Gujarat, state government is in contact with center

नई दिल्ली। गुजरात के हालत पर केंद्र सरकार निगाह रखे हुए है। राज्य में अब स्थिति सामान्य हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बातचीत कर हालात का जायजा लिया। 

पटेल आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में फैली हिंसा के बाद से गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। पटेल आरक्षण की आग में जल रहे गुजरात में हालात अब सामान्य होने लगे हैं और कई इलाकों से अब कर्फ्यू हटा लिया गया है।

हिंसा के कारण अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को भी स्कूल बंद रहे, जबकि दक्ष‍िणी गुजरात में नर्मदा विश्वविद्वयालय भी नहीं खुला।

गुजरात रुट की कई रेल गाड़ियां रद्द 

गुजरात के पटेल आंदोलन का असर अब रेल यातायात पर दिखना शुरू हो गया है।  राज्य में आरक्षण के नाम पर हो रही हिंसा और कर्फ्यू के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक राज्य में जारी आंदोलन के कारण अहमदाबाद-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 12 रेल गाड़ियां रद्द कर दी गयी हैं।

इसके अलावा 19  रेल गाड़ियों के मार्ग बदल दिये गये हैं और पांच अन्य रेल गाड़ियों के रुट में परिवर्तन किया गया है। मंत्रालय कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द रद्द की गयी गाड़ियों को फिर से शुरू किया जाए।