Home India City News बदसलूकी करने पर सिपाहियों को शिक्षिकाओं ने जड़े थप्पड़

बदसलूकी करने पर सिपाहियों को शिक्षिकाओं ने जड़े थप्पड़

0
बदसलूकी करने पर सिपाहियों को शिक्षिकाओं ने जड़े थप्पड़
police constable beaten up by female teachers in kanpur
police constable beaten up by female teachers in kanpur
police constable beaten up by female teachers in kanpur

कानपुर। बदसलूकी और गाली-गलौच का आरोप लगाकर शिक्षिकाओं ने शनिवार को दो सिपाहियों को कई थप्पड़ जड़ दिए। आसपास मौजूद लोगों ने भी दोनों को घेर लिया। उन्होंने सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटा। बाद में किसी तरह मामले को शांत किया गया।

नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुर स्थित किड्स जी स्कूल की चार शिक्षिकाओं ने ऑटो बुक की थी। बरानदेव चौराहे के पास उन्होंने ऑटो रुकवाया। आरोप है कि सिपाही नीरज यादव और सुनील कुमार वहां पहुंचे और ऑटो चालक विनोद प्रजापति को जबरन चौकी ले जाने लगे।

विरोध करने पर ऑटो चालक की पिटाई कर दी। शिक्षिका ने रोका तो सिपाहियों ने उनसे भी गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद शिक्षिकाओं ने मिलकर सिपाहियों को थप्पड़ मार दिया और चिल्लाने लगी।

यह देख भीड़ इकठ्ठा हो गई और महिलाओं से अभद्रता की जानकारी पर उन्होंने भी हाथ साफ कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख सिपाही बैकफुट पर आ गए और माफी मांगी। ऑटो चालक विनोद ने आरोप लगाया कि सिपाही ऑटो चालकों को पकड़कर अवैध वसूली करते हैं। जरा सी बात पर हजार, दो हजार रुपए ऐंठ लेते हैं।

नौबस्ता थानाध्यक्ष राजदेव प्रजापति के मुताबिक ऑटो चालक बैंक के पास ऑटो लेकर खड़ा था। उन्होंने कहा पुलिस का काम है पूछताछ करना। जब उससे पूछा गया तो उसी में सिपाहियों से थोड़ी हॉट-टॉक हो गई थी। सबको समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। किसी ने थाने में शिकायत नहीं दी है।