Home Northeast India Assam नमामि ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करने पहुंचे राष्ट्रपति : प्रधानमंत्री का ट्वीट

नमामि ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करने पहुंचे राष्ट्रपति : प्रधानमंत्री का ट्वीट

0
नमामि ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करने पहुंचे राष्ट्रपति : प्रधानमंत्री का ट्वीट

गुवाहाटी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच दिवसीय ‘नमामि ब्रह्मपुत्र’ उत्सव का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंच चुके हैं। उत्सव में भूटान के राष्ट्रपति सेरिंग टोबगे भी शामिल होंगे।

ब्रह्मपुत्र के सम्मान में ‘भारत के सबसे बड़े नदी’ उत्सव का आयोजन राज्य के 21 जिलों में किया गया है और इस दौरान ब्रह्मपुत्र नदी के वाणिज्य, पर्यटन और सांस्कृतिक संभावनाओं को दर्शाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कई ट्वीट कर उत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘यह काफी गौरव की बात है कि नमामि ब्रह्मपुत्र उत्सव की शुरूआत असम सरकार कर रही है। उत्सव के लिए शुभकामनाएं।’ उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र असम और पूर्वोत्तर की जीवनरेखा है और क्षेत्र के लोगों की आजीविका का स्रोत है।

भारत के इतिहास और संस्कृति में नदी की मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की के लिए हम स्वच्छ नदी सुनिश्चित करने की तरफ काम करते रहें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ब्रह्मपुत्र नदी की छह फोटो जारी की जिसे मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने साझा किया था।

असम पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री सोनोवाल को शुभकामनाएं दीं।