Home Delhi पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब

पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब

0
पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब
Prime Minister Narendra Modi in Saudi Arabia for two-day visit
Prime Minister Narendra Modi in Saudi Arabia for two-day visit
Prime Minister Narendra Modi in Saudi Arabia for two-day visit

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन की यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। वॉशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए थे।

प्रधानमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सामरिक गठजोड़, विशेष तौर पर आतंकवाद निरोधक, ऊर्जा और कारोबार के क्षेत्र में सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान करना है।

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सउदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ विभिन्न विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें वर्तमान आतंकवाद निरोधक तंत्र को और मजबूत करना शामिल है। दोनों के बीच आतंकवाद को लेकर चर्चा हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी का सउदी अरब दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पश्चिम एशिया में अशांत स्थिति बनी हुई है और सउदी नेतृत्व के साथ चर्चा के दौरान ये विषय प्रमुखता से उठ सकते हैं।

वहीं किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ बैठक में प्रधानमंत्रई मोदी तेल उत्तखन्न एवं इस खाड़ी देश में गैस क्षेत्र की परियोजनाओं में भारतीय कंपनियों की अधिक सहभागिता पर जोर दे सकते हैं। सउदी अरब में हाइड्रोकार्बन का बड़ा भंडार है और कच्चे तेल की कीमतें गिरने से उसकी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।

वहीं सउदी अरब के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘वॉशिंगटन डीसी की मेरी यात्रा सार्थक बैठकों और बातचीत से परिपूर्ण रही। हमने वैश्विक महत्व के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।’