Home India City News नोटों को बदलने के मामले में सेंट्रल रेलवे के मैनेजर पर सीबीआई का शिकंजा

नोटों को बदलने के मामले में सेंट्रल रेलवे के मैनेजर पर सीबीआई का शिकंजा

0
नोटों को बदलने के मामले में सेंट्रल रेलवे के मैनेजर पर सीबीआई का शिकंजा
railway official in CBI net for exchanging demonetised notes
railway official in CBI net for exchanging demonetised notes
railway official in CBI net for exchanging demonetised notes

मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के बाद रेलवे में भी बड़े पैमाने पर धांधली होने का मामला सामने आ रहा है।

पुराने नोट बदलने के आरोप में सीबीआई ने सेंट्रल रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.एल. भोयर पर केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक भोयर पर 8.2 लाख रुपए के पुराने नोट बदलने के आरोप हैं। भोयर ने अपना स्वार्थ साधते हुए केंद्र सरकार के आदेश की धज्जियां उडाई।

भोयर पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई, कल्याण और सीएसटी स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों पर 8.2 लाख के 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को लेकर उसके बदले में 2,000 और 100 रुपए के नोट दिए।

सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक भोयर पर मामला दर्ज कर लिया है।

इसके पहले पश्चिम रेलवे के मालाड स्टेशन पर टिकट बुकिंग कार्यालय के मुख्य बुकिंग सुपरवाईजर महेश टोपो को पुराने और नए नोट के हिसाब में गड़बड़ी पाए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि जल्द ही यात्री आरक्षण केंद्र के उक्त अधिकारी को चार्जशीट दी जाएगी।

मुंबई में सोने-चांदी के चार कारोबारियों के 120 करोड़ रुपए फ्रीज