Home India City News हजारों युवाओं ने गाया वन्देमातरम्, राजे ने तिरंगा लहराकर की हौंसला अफजाई

हजारों युवाओं ने गाया वन्देमातरम्, राजे ने तिरंगा लहराकर की हौंसला अफजाई

0
हजारों युवाओं ने गाया वन्देमातरम्, राजे ने तिरंगा लहराकर की हौंसला अफजाई
Rajasthan cm vasundhara raje patriotic youths Vande Mataram
Rajasthan cm vasundhara raje patriotic youths Vande Mataram
Rajasthan cm vasundhara raje patriotic youths Vande Mataram

जयपुर। देशभक्ति से लबरेज हजारों युवाओं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में बुधवार को अमरूदों के बाग में राष्ट्र गीत वन्देमातरम् का गीत गाकर अपने जज्बे का इजहार किया।

इससे अभिभूत मुख्यमंत्री ने मंच पर तिरंगा लहराकर देश के लिए मर मिटने का संदेश दिया। उनके साथ-साथ मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी तिरंगा लहराया और भारत माता के जयकारे लगाए।

संगीतकार पण्डित आलोक भट्ट और विक्रम हाजरा के निर्देशन में देश के 11 राज्यों से आए 504 कलाकारों ने सामूहिक रूप से देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी तो पूरा जनसमुदाय जोश से भर उठा और भारत माता के जयकारे गूंज उठे।

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन की ओर से आयोजित इस वन्देमातरम् कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने वाला ’वन्देमातरम्’ गीत हमारे रोम-रोम में बसा है। हम भारत माता के चरणों को चूमते हुए सभी 36 कौमों को साथ लेकर देश के लिए मर मिटेंगे।

Rajasthan cm vasundhara raje patriotic youths Vande Mataram
Rajasthan cm vasundhara raje patriotic youths Vande Mataram

राजे ने हाल ही में कश्मीर के उरी में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जो दुस्साहस किया है उसे हम कभी नहीं भूलेंगे और इसका कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने देश एवं प्रदेश को सर्वोपरि मानते हुए सभी को वृक्षों, नागदेवता, गौमाता, गंगामाता, धरती माता, शिक्षक, नारी शक्ति, माता-पिता तथा राष्ट्र नायकों के सम्मान, वन्दन एवं रक्षा की शपथ दिलाई।

इससे पहले कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री गुणवंत सिंह कोठारी ने बताया कि देश की युवा पीढ़ी को सेवा कार्यों से जोड़ने के लिए इस बार देश के 12 शहरों में वन्देमातरम् कार्यक्रम एवं सेवा मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयोजक संस्था द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।

कार्यक्रम से जुडे़ डॉ. सुभाष बापना, अनुराग अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सोमकान्त शर्मा सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, विभिन्न आयोगों एवं निगमों के अध्यक्ष, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी, 600 दिव्यांग बच्चे, कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में एक मिनट का मौन रखकर उरी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।