Home Business राजस्थान के सरकारी हैलिकाप्टर की नीलामी की फिर कोशिश

राजस्थान के सरकारी हैलिकाप्टर की नीलामी की फिर कोशिश

0
राजस्थान के सरकारी हैलिकाप्टर की नीलामी की फिर कोशिश

Rajasthan government helicopter agusta auction try again

जयपुर। राजस्थान के सरकारी हैलिकॉप्टर अगस्ता की नीलामी अब केंद्र सरकार की कम्पनी एमएसटीसी से करवाई जाएगी।

एमएसटीसी के जरिए नीलामी के लिए सिविल एविएशन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है।

मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद एमएसटीसी को नीलामी का काम दे दिया जाएगा। एमएसटीसी ने कोयला ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी की है।

राजस्थान में खान महाघूसकांड के बाद रद्द किए गए खान आवंटनों के बाद बड़ी खानों की ई-आक्शन के जरिए नीलामी का काम भी एमएसटीसी ही कर रहा है।

सरकारी हैलिकॉप्टर अगस्ता पिछले चार साल से स्टेट हैंगर में खड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर जाने के दौरान चांदखेड़ी गांव में इसका ब्लैड टूट गया था उस हादसे में गहलोत बाल बाल बचे थे। तब से यह हैलिकॉप्टर यूं ही खड़ा है।

सरकार हाल ही दो बार इसकी नीलामी कर चुकी है लेकिन कोई इसे खरीदने नहीं आया। खुद के स्तर पर नीलामी में सफल नहीं होने से अब एमएसटीसी से नीलामी का फैसला किया है।