Home World Asia News भूटान में लिट्रेचर फेस्टिवल में राजस्थानी कलाकारों ने दी प्रस्तुति

भूटान में लिट्रेचर फेस्टिवल में राजस्थानी कलाकारों ने दी प्रस्तुति

0
भूटान में लिट्रेचर फेस्टिवल में राजस्थानी कलाकारों ने दी प्रस्तुति
Rajasthani artists presentation at Mountain Echoes Literature Festival in Bhutan
Mountain Echoes Literature Festival in Bhutan
Rajasthani artists presentation at Mountain Echoes Literature Festival in Bhutan

जयपुर/थिम्पू। राजस्थान के शेखावाटी के रेतीले धोरों के लोक कलाकारों ने शनिवार को भूटान की राजधानी थिम्पू में राजस्थान की संस्कृति को साकार करने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां देकर माउण्टेन ईकोज लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सादुलपुर (चूरू) के लोक कलाकार जमना देवी, माली देवी, करना राम एवं भंवर लाल ने शनिवार को भूटान शाही विश्वविद्यालय में कबीर के दोहों और मीरा के भजनों की ढोलक और इकतारे के साथ प्रस्तुतियों से हिमालय की वादियों में राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।

Mountain Echoes Literature Festival in Bhutan
भूटान की राजमाता आशी दोरजी वांग्मो वांग्चुक थिम्पू में राजस्थानी कलाकारों के साथ।

इन लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत पेश किए, जिस पर वहां उपस्थित साहित्य एवं कलाप्रेमियों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

इससे पहले राजस्थानी लोक कलाकारों ने भूटान की राजमाता आशी दोरजी वांग्मो वांग्चुक के साथ भूटान शाही विश्वविद्यालय में मुलाकात की। वांग्चुक ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।