Home Rajasthan Chittaurgarh आकोला के सुरताखेड़ा में लोक देवता रामापीर का मेला 22 से

आकोला के सुरताखेड़ा में लोक देवता रामापीर का मेला 22 से

0
आकोला के सुरताखेड़ा में लोक देवता रामापीर का मेला 22 से

सबगुरु न्यूज उदयपुर। आकोला के सुरता खेड़ा में लोक देवता बाबा रामदेव का त्रिदिवसीय मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। 22 अगस्त से लगने वाले मेले के लिए मेला मैदान सजने लगा है।

मेले का आरम्भ 22 अगस्त को रात्रि जागरण मे भजन कीर्तन से होगा। 23 को प्रातः 10 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं रात्रि आठ बजे बालूराम गाडरी एण्ड पार्टी द्वारा बगड़ावत व भजन संध्या होगी।

24 अगस्त को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में होने वाले कवि सम्मेलन में कवि हंसराज चैधरी (रावतभाटा), राजेन्द्र गोपाल व्यास (भीलवाड़ा), रसीद निर्मोही (गुलाबपुरा), बिन्दिया सरगम ( मंदसौर ), हिम्मतसिंह उज्जवल (मावली), डाड़मचन्द डाड़म (उदयपुर), राकेश कौशिक (मन्दसौर), सूत्रधार कवि मुराद मेवाड़ी ( जाशमा ) आएंगे।

इधर, नया स्थान गाडरीयावास में रामदेव नवयुवक मंडल की ओर से 23 अगस्त को राम रसोड़ा समापन एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी।