Home Delhi सीबीआई ने इंटरपोल से संजय भंडारी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा

सीबीआई ने इंटरपोल से संजय भंडारी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा

0
सीबीआई ने इंटरपोल से संजय भंडारी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा
red corner notice request forwarded to interpol by cbi against Sanjay Bhandari
red corner notice request forwarded to interpol by cbi against Sanjay Bhandari
red corner notice request forwarded to interpol by cbi against Sanjay Bhandari

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक मामलों की जांच एजेंसी इंटरपोल को रक्षा सौदों में दलाल रहे संजय भंडारी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर लिखा है। इंटरपोल के रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने से रक्षा दलाल संजय भंडारी को पकड़ना आसान होगा।

भारतीय जांच एजेंसियां, सीबीआई, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संजय भंडारी से जुड़े मामलों की जांच कर रहीं हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि संजय भंडारी एक साल पहले ही नेपाल के रास्ते देश से भाग निकला है और लंदन में शरण लिये हुए है।

बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने नेपाल सरकार से भी इस संबंध में बात की है। जांच एजेंसियों को शक है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के 10 साल के दौरान हुए अधिकांश रक्षा सौदों में संजय भंडारी का हाथ रहा है। कभी रक्षा सलाहकार रहे संजय भंडारी पर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

इसके अलावा उस पर कालेधन को लेकर भी मामला दर्ज है। आयकर विभाग भी संजय भंडारी के भारत सहित दुनियाभर में फैली संपत्तियों की जांच कर रहा है।

विभाग के सूत्रों के मुताबिक भंडारी के खिलाफ प्रोविजन्स ऑफ ब्लैक मनी (अनडिस्क्लोज़ड फॉर्रेन इनकम एंड एसेस्ट्स) और इम्पोजिशन ऑफ टैक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।