Home Business Auto Mobile रेनो ने 50,000 क्विड को वापस मंगाया, फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी

रेनो ने 50,000 क्विड को वापस मंगाया, फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी

0
रेनो ने 50,000 क्विड को वापस मंगाया, फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी
renault recall 50000 kwid car from market
renault recall 50000 kwid car from market
renault recall 50000 kwid car from market

नई दिल्ली। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो ने लगभग 50,000 क्विड को वापस बुलाया है जिनमें ईंधन प्रणाली में सुधार किया जाना है और एक होज क्लिप लगाया जाना है। क्विड कंपनी की भारत में बाजार में प्रवेश स्तर की छोटी कार है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेनो इंडिया 18 मई 2016 से अक्तूबर 2015 के बीच उत्पादित 0.8 L संस्करण (800 CC) की क्विड का अग्रसारी कदम उठाते हुए स्वैच्छिक निरीक्षण कर रही है।

बयान के मुताबिक कि इन कारों में एक फ्यूल होज क्लिप लगाई जाएगी और पूरी ईंधन प्रणाली की कार्यविधि पर ध्यान दिया जाएगा ताकि ईंधन आपूर्ति में किसी तरह की समस्या का समाधान किया जा सके। कंपनी ने कहा कि प्रभावित कारों की जांच मुफ्त में की जाएगी। क्विड में अब दो इंजनों का विकल्प उपलब्ध है। पहले मॉडल में 799 सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। हाल में रेनो ने 1.0 लीटर या 999 सीसी इंजन वाली क्विड को लॉन्च किया था। इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम का है। जल्द ही कंपनी इसका ऑटोमैटिक अवतार भी लाने वाली है। अटकलें हैं कि ऑटोमैटिक क्विड अगले साल आएगी।