Home Latest news राइस खाने हैं शौकीन तो बनाए पाव भाजी मसाला राइस

राइस खाने हैं शौकीन तो बनाए पाव भाजी मसाला राइस

0
राइस खाने हैं शौकीन तो बनाए पाव भाजी मसाला राइस
Are Rice Eating Harmful For Our Health

pav bhaji masala rice

सबगुरु न्यूज़: पाव भाजी मसाला राइस। ज्यादातर लोग सिंपल राइस या फिर फ्राईड राइस बनाते हैं लेकिन, पाव भाजी में हम राइस का यूज़ करके उसे और अच्छा बना सकते हैं।

ये हैं लड़की पटाने के सबसे आसान तरीके

2 कटोरी उबला राइस, 1 प्याज( कटा हुआ), 1 छोटा गाजर (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ), 1 शिमला मिर्च( कटी हुई), 1 छोटा आलू( छोटे टुकड़ों में कटा हुआ), 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच पावभाजी मसाला, स्वादानुसार हल्दी, स्वादानुसार नमक, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 छोटी चम्मच राई, 2 खड़ी लाल मिर्च, 1 तेज पत्ता, आधा नींबू, धनियापत्ती

ये हैं आपके पसंदीता एक्टर शाहरुख और सलमान के हमशकल, देख कर कंफ्यूज न हो जाएं

पाव भाजी मसाला राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
जब तेल गरम हो जाए तो इसमें खड़ी लाल मिर्च, तेज पत्ता, राई डालें। राई चटकने पर इसमें कटा हुआ प्याज़ डालें और गुलाबी होने तक भूनें इसके बाद अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भूनें।

यह हैं किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान! देखें इनकी हॉट वीडियो

अब इसमें पावभाजी मसाला, हल्दी, नमक और लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटे आलू, गाजर और शिमला मिर्च डालकर 8-10 मिनट तक पकाएं। ताकि सब्जियां अच्छी तरह पक जाएं।

स्वामी ओम जी की हुई फिर से बुरी तरह पिटाई, देखें वायरल वीडियो

सब्जियों को चेक कर लें। अगर यह पक गई हैं तो इसमें चावल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
फिर इसमें नींबू का रस निचोड़े और हरी धनिया डालकर गरमागर्म पाव भाजी राइस सर्व करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE