Home India City News दिल्ली में रोड रेज : डीटीसी ड्राईवर की पीट पीट कर हत्या

दिल्ली में रोड रेज : डीटीसी ड्राईवर की पीट पीट कर हत्या

0
दिल्ली में रोड रेज : डीटीसी ड्राईवर की पीट पीट कर हत्या
road rage in delhi : DTC bus driver beaten to death after hitting motorcycle
road rage in delhi : DTC bus driver beaten to death after hitting motorcycle
road rage in delhi : DTC bus driver beaten to death after hitting motorcycle

नई दिल्ली। राजधानी की सड़को पर रोड़ रेज का आतंक इस कदर फैला हुआ है। रविवार सुबह पश्चिमी दिल्ली में एक युवक ने डीटीसी बस ड्राइवर की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

मुडंका थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरु कर दी है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक डीटीसी चालक की पहचान अशोक(42) के रुप में हुई है। वह कड़ौदा गांव के रहने वाले थे।
रविवार को अशोक कर्मपुरा से बहादुरगढ़ डीटीटी बस सेवा का परिचालन कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 9:40 बजे मुड़ाका के मेन रुस्तक रोड़ मैट्रो पीलर 541 के पास बस एक युवक की मोटरसाईकिल से लग गई।
मोटरसाईकिल पर युवक और उसकी मां सवार थे जो कि रोड पर गिर पड़े। इसके बाद युवक ने आक्रोश में आकर अशोक को बस से उतार पीटना शुरु कर दिया। जब वह अचेत होकर गिर पड़े तो युवक वहां से भाग गया।
अशोक को प्राथमिक उपचार के लिए पास के सोनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के संबंध में कुछ जानकारी मिली है।
कयास लगाया जा रहा है कि वह मुडंका गांव का रहने वाला है। उचित सबुत सामने आने के बाद आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पुलिस ने मृतक अशोक का शव पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है।
डीटीसी प्रवक्ता आरएस मिन्हास ने इस संबंध में कहा कि हम पुलिस पर जल्द-जल्द आरोपी को पकड़ने का दबाव बना रहे है। साथ ही मृतक के परिवार को डीटीसी के तरफ से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here