Home India City News रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई, बम से उड़ाई गई 40 बोट्स

रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई, बम से उड़ाई गई 40 बोट्स

0
रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई, बम से उड़ाई गई 40 बोट्स
sand mafia's 40 boats destroyed in ujani
sand mafia's 40 boats destroyed in ujani
sand mafia’s 40 boats destroyed in ujani

मुंबई। पुणे स्थित बारामती के पंढरपुर तालुका में रेत माफिया पर बड़ा शिकंजा कसते हुए नदी किनारे से पकड़ी गई 40 बोट्स को बम लगा कर उड़ा दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में सैंड माफिया का तकरीबन 2 करोड़ का नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पंढरपुर की उजनी नदी में से पिछले कुछ दिनों से रेत माफिया द्वारा अवैध रेत खनन किए जाने की जानकारी सामने आ रही थी। जिसके बाद देर रात पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर 40 नावों को जब्त किया।

इन में रेत निकालने की मशीनें, जनरेटर और मजदूरों का सामान रखा हुआ था। आज सुबह रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 40 नावों को बम लगा कर उड़ा दिया गया।

बारामती तहसील के प्रांत अधिकारी संतोष जाधव के मुताबिक सैंड माफिया पर की जा रही यह कार्रवाई अगले दो-तीन दिन और जारी रहेगी। सिर्फ पुणे ही नहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में यह कार्रवाई की जा रही है।