Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोबाइल टावर के कमरे में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश - Sabguru News
Home India City News मोबाइल टावर के कमरे में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश

मोबाइल टावर के कमरे में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश

0
मोबाइल टावर के कमरे में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश
sangat mandi police busted prostitution racket run in mobile tower room in bathinda
sangat mandi police busted prostitution racket run in mobile tower room in bathinda
sangat mandi police busted prostitution racket run in mobile tower room in bathinda

बठिंडा। थाना संगत मंडी पुलिस ने गांव जस्सीबाग वाला के मोबाइल टावर के कमरे में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस धंधे से जुड़े 2 महिलाओं और 2 व्यक्तियों को काबू किया है व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


थाना प्रभारी संदीप सिंह ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में लगे मोबाइल टावर पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्तियों द्वारा महिलाओं के साथ जिस्मानी संबंध बनाने बदले प्रति व्यक्ति 500 रुपए वसूले जा रहे हैं।

जब उन्होंने पुलिस पार्टी समेत अड्डे पर छापामारी की तो उन्होंने अड्डे का सरगना मुखपाल राम, उसके पिता जीत राम निवासी जस्सीबाग वाली, गुरमीत कौर निवासी गहरी बुट्टर और भागा निवासी बोलियावाली थाना संगरिया जिला राजस्थान को काबू कर लिया है जबकि गुरदास सिंह और कमलप्रीत सिंह निवासी जस्सीबाग वाला मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको हवालात में बंद कर दिया और फरार व्यक्तियों की तलाश कर रही है।