Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
school girl jumped from the running tempo while driver misbehave with her, injured
Home Breaking कानपुर : चालक ने की अश्लीलता, जान बचाने को चलते टैंपो से कूदी छात्रा

कानपुर : चालक ने की अश्लीलता, जान बचाने को चलते टैंपो से कूदी छात्रा

0
कानपुर : चालक ने की अश्लीलता, जान बचाने को चलते टैंपो से कूदी छात्रा
kanpur : school girl jumped from the running auto while driver misbehave with her
kanpur : school girl jumped from the running auto while driver misbehave with her
kanpur : school girl jumped from the running auto while driver misbehave with her

कानपुर। महिलाओं व स्कूली छात्राओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को बुरी नियत रखते हुए चलती टैंपो में चालक ने छात्रा से अश्लील हरकत की। खुद की जान बचाने के लिए छात्रा ने चलती टैंपो से कूद गई और गंभीर घायल हो गईं।

शुक्लागंज स्थित गंगाघाट में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शहर के माल रोड एसएससेन बालिका इण्टर कालेज में पढ़ती। रोजाना की तरह स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा घर जाने के लिए शुक्लागंज की ओर जाने वाली टैंपो में बैठी।

टैंपो में छात्रा को अकेला पाकर चालक उससे अभद्रता करते हुए अश्लीलता शुरु कर दी। चालक का विरोध करते हुए छात्रा चलती टैंपो से कूद गयी और शोर मचाना शुरु कर दिया। वहीं चालक मौका पाकर टैंपो लेकर फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फीलखाना थानेदार रामफल प्रजापति ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर फरार टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।